बागेश्वर:महान जननेता , वरिष्ठ आंदोलनकारी , राजनीतिज्ञ , पत्रकार, साहित्यकार, अधिवक्ता और नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बालम सिंह जनोटी की 77वीं जयंती समारोह का आयोजन

ख़बर शेयर करें

महान जननेता , वरिष्ठ आंदोलनकारी , राजनीतिज्ञ , पत्रकार, साहित्यकार, अधिवक्ता और नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बालम सिंह जनोटी जी की 77वीं जयंती के अवसर पर तहसील सभागार बागेश्वर बार एसोसिएशन बागेश्वर और बालम सिंह जनोटी साहित्य पर्वतीय विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं को सैन्य भर्ती हेतु निशुल्क प्रशिक्षण देने में उल्लेखनीय योगदान देने पर कैप्टन नारायण सिंह उन्यूडी को स्वर्गीय बालम सिंह जनोटी स्मृति सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान चिन्ह, सम्मान पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कैप्टन नारायण सिंह को सहयोग करने वाले उनके साथी शिक्षक चन्दन सिंह परिहार का भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड सरकार में दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक बागेश्वर पार्वती दास, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, स्वर्गीय जनोटी की धर्मपत्नी भगवती देवी, उनके पुत्र एडवोकेट दिग्विजय सिंह जनोटी आदि ने संयुक्त रूप से स्वर्गीय जनोटी के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। वरिष्ठ साहित्यकार मोहन चंद्र जोशी जी ने सरस्वती वंदना और स्वर्गीय जनोटी पर आधारित दोहे और चौपाई प्रस्तुत की। संचालन करते हुवे प्रेस क्लब के अध्यक्ष चन्दन सिंह परिहार ने स्वर्गीय जनोटी की जीवनी, संस्मरणों और उनके योगदान पर सविस्तार प्रकाश डाला। कार्यक्रम को दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, पूर्व सांसद प्रदीप टमटा, नंदाबल्लभ भट्ट, गोविंद सिंह भण्डारी, किशन सिंह मलड़ा, नरेंद्र खेतवाल, संजय सिंह जगाती, मनोज ओली, राजेश रौतेला, भाष्कर दास आदि ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने स्वर्गीय जनोटी की जीवनी और समाज पर्यावरण साहित्य आदि पर दिये गए उनके उल्लेखनीय योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। समारोह के उपरांत बार भवन के आगे परीसर में स्वर्गीय जनोटी की स्मृति में संयुक्त रूप से पौधारोपण किया गया। जयंती समारोह में फड़ व्यवसाय समिति के अध्यक्ष किशन राम, कैलाश गड़िया, किशन सिंह मलड़ा, पूरन सिंह रावत, नन्दन रावल, नवीन रावल, रमेश पर्वतीय, घनश्याम जोशी, रवि करायत, हरीश जनोटी, सुरेन्द्र जनोटी, गणेश जनोटी, चन्दन सिंह गड़िया, मनीष गड़िया, अखिल जोशी, किशन सिंह राणा, दर्शन सिंह नगरकोटी, कमल परिहार, राजेन्द्र सिंह परिहार, राजकुमार परिहार, हरीश नगरकोटी, गिरीश खेतवाल आदि के अलावा कैप्टन नारायण सिंह जी के प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे दर्जनों युवा उपस्थित थे।

Ad Ad