बागेश्वर: जय मां भगवती होंडा शोरूम में होंडा के नए वाहन Dio125cc स्कूटी की लॉन्चिंग

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: नगर में जय मां भगवती होंडा शोरूम में आज होंडा के नए वाहन Dio 125 सीसी दुपहिया वाहन की सेल प्रारंभ हो गई है।

होंडा की इस नई स्कूटी के शहर में लांच होने से ग्राहकों में भी खुशी और उत्साह देखा जा रहा है इस नए वाहन की शोरूम प्राइज 84200 रुपया है ।जो कि 125सीसी में सबसे कम दामों में उपलब्ध है।

इस पावन अवसर पर उक्त वाहन का शुभारंभ केनरा बैंक के प्रबंधक संजय सिंह राणा और शोरूम मालिक विनोद ऐठानी ने संयुक्त रूप से स्कूटी से पर्दा हटाकर किया इस दौरान राणा का कहना था कि इस उत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित वाहन के आने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी,वहीं शोरूम मालिक विनोद ऐठानी का भी कहना था की 125सीसी के इस वाहन के मूल्य और इसमें दिए गए फीचर ग्राहक को पसंद आयेंगे और हर तबके के ग्राहक को इसका लाभ मिलेगा।

आईएस अवसर पर नरेंद्र ऐठानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान अग्निवेश सिंह खुराना,राजेंद्र सिंह धपोला, सालनी,चांदनी,दीपक,राहुल आदि मौजूद रहे।