बागेश्वर:(आवश्यक सूचना) नागर निकाय चुनाव नामांकन के दृष्टिगत दिनांक-30.12.2024 को जनपद बागेश्वर का रूट प्लान

ख़बर शेयर करें

आवश्यक सूचना

नागर निकाय चुनाव नामांकन के दृष्टिगत जन सुविधाओं को देखते हुए डायवर्जन प्वाइंट बनाए गए हैं जनता से अपील है की वह यातायात का नियमों व बनाये गये डायवर्जन पॉइंट का पालन करते हुए अपना पूर्ण सहयोग दे। पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर के अदेशानुसार दिनांक- 30.12.2024 को नागर निकाय चुनाव 2024 के नामांकन के दौरान समस्त जनता व व्यापार मण्डल के सदस्यों से अनुरोध है कि अपने दो पहिया और चार पहिया वाहन गोमती पूल से हैडिल गेट तक सड़क के किनारे व अपनी दुकान के आगे खड़ा ना करें। डायवर्जन प्लान पर आप सभी अपना सहयोग करने का कष्ट करें।
जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा नागर निकाय चुनाव के नामांकन के दृष्टिगत तहसील रोड बागेश्वर में यातायात पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा, वाहनों का रुट प्लान निम्न प्रकार रहेगा।

1. तकुला टैक्सी वाहनों का निर्धारित स्टेण्ड से तहसील रोड की ओर प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा जो तकुला को जजी (नदी गांव) बाईपास होते हुए विक्टर मोहन जोशी इण्टर कालेज से मांग का धारा बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
2.अल्मोडा ताकुला रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको गरुड रोड जाना है, मांग का धारा से विक्टर मोहन जोशी इण्टर कालेज से जजी(नदी गांव) बाईपास होते द्यांगड से जाएंगे।
3.अल्मोडा ताकुला रोड से कपकोट रोड / काण्डा रोड/मण्डलसेरा जाने वाले समस्त वाहन विलोना बाईपास होते हुए पुराना ARTO से अपने गंतव्य को जाएंगे।
4.पिथौरागढ़ काण्डा रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको हल्द्वानी / अल्मोडा/ ताकुला रोड जाना है, पुराना ARTO से चन्डिका रोड होते हए बिलौना बाईपास जाएंगे।
5.गरुड रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको हल्द्वानी / अल्मोडा/ ताकुला रोड जाना है, जजी (नदी गांव) बाईपास होते हुए विक्टर मोहन जोशी इण्टर कालेज से मांग का धारा बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
उक्त डायवर्जन प्लान कल दिनांक 30/12/2024 को नामांकन कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।
मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय
जनपद बागेश्वर