बागेश्वर: कौसानी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया हर्षोल्लास के साथ

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कौसानी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव व्यापार संघ के सौजन्य से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सास्कृतिक मंच से एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई दिनांक 6/09/23 को लोक कला मंच कर्मी कपकोट की टीम ने ऐक से बढ़कर एक प्रस्तुतिया दी वही आज दिनांक 7/09/23 को संस्कृति विभाग द्वारा आमंत्रित अल्मोड़ा की टीम ने अपनी सुन्दर प्रस्तुतियों से दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया इसके अतिरिक्त स्थानीय कलाकारों व विभिन्न स्कुलो के बच्चों ने भी बेहतरीन प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम का सफल संचालन व्यापार संघ की अध्यक्ष श्रीमती पूजा मेहरा द्वारा किया गया कार्यक्रम में व्यापार संघ के उपाध्यक्ष मदन सिंह कोरंगा संरक्षक कैप्टन बहादुर सिंह सचिव महेश पान्डे पूरन बोरा प्रेम सिंह राना प्रदीप पन्त ने अपना अमूल्य योगदान दिया। वही आज श्री कृष्ण जन्मदिन के अवसर पर रवाईखाल के गोल्ज्यू मन्दिर में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया व क्षेत्र में श्री कृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सभी क्षेत्रीय जनता ने बढचढ कर प्रतिभाग किया।