बागेश्वर: बीते रोज यहां राशन लेजा रहा पिकअप वाहन दुर्घटना में चालक की मौत एक घायल

ख़बर शेयर करें

दिनांक 08.02.2023 को तहसीलदार बागेश्वर से प्राप्त आख्या के अनुसार राजस्‍व उपनिरीक्षक क्षेत्र गुरना/जेठाई द्वारा प्राप्‍त सूचना के अनुसार दिनॉक 07.02.2023 को सायं लगभग 3:00 बजे पिकअप वाहन संख्‍या यू0के0 02 टी0ए0 0129 राजीकय खाद्यान्‍न गोदाम काण्‍डा से राशन ला रही थी। जिसमें आनन्‍द सिंह पुुत्र मदन सिंह (चालक) निवासी ग्राम बंगचूड़ी व सुनील सिंंह पुत्र खीम सिंह निवासी ग्राम जेठाई तहसील व जिला बागेश्‍वर सवार थे। ग्राम जेठाई के तोक सौराणी के समीप उक्‍त वाहन अनियत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गयी, जिसमें ग्रामीणों द्वारा घायलों को निकालकर स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र काण्‍डा ले जाया गया । गम्‍भीर रूप से घायल चालक आन्‍नद सिंह को डाक्‍टरों द्वारा मृृत घोषित कर दिया गया। तथा सुनील का प्राथमिक उपचार किया गया । उक्‍त घटना की आवश्‍यक कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(Big news) सूबे के CM धामी ने चैत्र नवरात्रि पर्व में 824 बहनों को दिए यह नियुक्ति पत्र
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments