बागेश्वर:उत्तरायणी मेले में नगर क्षेत्रान्तर्गत पार्किंग व्यवस्था का पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर ने लिया जायजा ,इन्हें यातायात सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

ख़बर शेयर करें

आज दिनांकः 29.12.22 को पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिवराज सिंह राणा द्वारा आगामी उत्तरायणी मेले के दृष्टिगत मेले के दौरान वाहनों को पार्क किए जाने के लिए निर्धारित पार्किंग व्यवस्थाओं को चैक किया गया।

टैक्सी ड्राइवरों को मेले के दौरान वाहनों को किस जगह पार्क करना है व किस रुट से अपने वाहन को ले जाना है आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
महोदय द्वारा बताया गया कि मेले के दौरान ट्रैफिक रुट डाइवर्जन किया जाएगा जिसमें सभी वाहन संबंधित बाय पास से होते हुए अपने गनतव्य स्थना को जायेंगे। कोई भी वाहन मुख्य बाजार से होते हुए नहीं गुजरेगा।
इसी क्रम में दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे रोड तक सामान फैलाकर अतिक्रमण ना फैलाने की हिदायत दी गयी ।

Ad Ad