बागेश्वर: काण्डेकन्याल गांव मे खडिया खदान क्षेत्र से आवासीय मकान की ओर आया मलवा,2 परिवार के 4लोग आश्रय स्थल में शिफ्ट

ख़बर शेयर करें


बागेश्वर: काण्डा क्षेत्र में काण्डेकन्याल गांव मे खडिया खदान क्षेत्र से आवासीय मकान की ओर मलबा आने से खतरा बन गया है मलवा आने के कारण खतरे की जद में आए नरेश राम पुत्र हरी राम कमलेश कुमार पुत्र नंदन राम नवीन राम पुत्र आन राम के मकान में रात को मलवा आ गया साथ ही काण्डा भाकडपन्त मोटर मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गई,लगातार इस घटना के बाद कांग्रेस नेता पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की

इस दौरान ऐठानी का कहना था कि खड़िया खनन की वजह से लोगों के घरों तक मलबा पहुंचा है प्रशासन को भी इस ओर तुरंत ध्यान देना चाहिए और पीड़ितों को उचित राहत प्रदान करनी चाहिए वहीं पूर्व विधायक कपकोट ने भी खदान क्षेत्र से आवासीय मकान की ओर मलबा आने को पट्टाधारक की लापरवाही बताते हुवे प्रशासन से उचित राहत प्रदान करने की मांग की है।

वहीं इस भूस्खलन पर जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल ने बताया कि 2परिवार के चार लोगों को आश्रय स्थल में रखा गया है साथ ही सर्वेक्षण के लिए भू वैज्ञानिक और एसडीएम द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा उनका कहना था कि पहले भी यहां दरारों की शिकायत आई थी उस वक्त इससे जुड़ी खदान बंद की गई थी वर्तमान में भी वर्षा काल के चलते खदाने बंद हैं।बीते रोज हुवे इस भू धसांव की जांच के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी वहीं उक्त परिवारों के विस्थापन की कार्यवाही भी रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।