बागेश्वर: कपकोट के इन गांवों में कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के विशेष कार्याधिकारी शैलेश कुमार पंत द्वारा किया गया भ्रमण,ट्राउट मछली उत्पादन भी देखा,अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के विशेष कार्याधिकारी शैलेश कुमार पंत द्वारा जनपद बागेश्वर के कपकोट विकासखंड के दुरस्त गावों का भ्रमण किया गया, इस दौरान शामा, लीती व रिठकुला में अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के साथ संवाद किया। ट्राउट मछली उत्पादन भी देखा गया लोगों से स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाने तथा दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की अपील भी की गई।


भ्रमण के दौरान उन्होंने शामा में ग्रोथ सेंटर, प्रगतिशील किसान भगवान सिंह के पॉलीहाउस, लीती के किसान गोविंद सिंह के कीवी बागान व पॉलीहाउस, रिठकुला में ट्राउट मछली पालन के साथ ही विकास कार्यों को देखा। मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित गति से निदान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए लोगों की परेशानियों एवं समस्याओं का निदान करना होगा, अधिकारियों को आम लोंगो के बीच जाकर उनसे मिलते हुए समन्वय स्थापित कर उनकी आर्थिकी को मजबूत करना होगा। स्वरोजगार और पर्यटन को बढ़ावा देना होगा, तांकि लोगों की आर्थिकी बढ़ाने के साथ ही पलायन रोका जा सके। सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे, अधिकारी इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत राम सिंह कोरंगा, भगवान सिंह कोरंगा, कृषि अधिकारी गीतांजलि बंगारी, खंड विकास अधिकारी ख्याली राम, ग्राम प्रधान लीती चामू सिंह, शामा सुनीता देवी, बड़ी पन्याली पार्वती देवी, मान सिंह, दान सिंह, हीरा सिंह, भवानी देवी समेत अनेक अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।