बागेश्वर: होली पर्व को देखते हुवे खाद्य सुरक्षा विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने यहां खाद्य प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देशानुसार होली पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कपकोट व भराड़ी मार्केट स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान स्वामियों को प्रतिष्ठान में विशेष साफ-सफाई रखने तथा खाद्य पदार्थो के खरीद-परोख्त का रिकार्ड व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान आठ खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों को पालन न करने पर नोटिस जारी किए गए। जिला अभिहित अधिकारी डॉ0 प्रकाश फुलारा ने बताया कि निरीक्षण दौरान खाद्य तेल, मावा तथा खुली नमकीन का नमूना लेकर जांच के लिए रूद्रपुर भेजे गए, जांच प्राप्त होने के उपरांत अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण टीम में जिला अभिहित अधिकारी डॉ0 प्रकाश फुलारा के अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार, उप निरीक्षण विश्वनाथ गोस्वामी, हैड कास्टेबल त्रिभुबन मर्तोलिया, पूरन राम, जीवन धौनी आदि मौजूद थे।