बागेश्वर: शाम को हुई वर्षा को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने जिला कंट्रोल रूम में बैठकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट से दूरभाष पर वार्ता कर मतदान पार्टियों की ली जानकारी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर
शाम को हुई वर्षा को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने जिला कंट्रोल रूम में बैठकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट से दूरभाष पर वार्ता कर मतदान पार्टियों की जानकारी ली, उन्होंने वर्षा को देखते हुए सभी टीमों को सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश में मतदान कार्मिक अपने बूथ पर ही सुरक्षित रहें, किसी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत कंट्रोल रूम से संपर्क करें। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी व नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम को निरंतर सेक्टर मजिस्ट्रेटों व मतदान पार्टियों के संपर्क में रहने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल व पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने बालीघाट एसएसटी चैक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। तद्पश्चात उन्होंने शहर का भ्रमण करते हुए प्राथमिक विद्यालय द्यागण बूथ के साथ प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर में बने 02 मतदान बूथों का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी मतदान कर्मी बूथों पर पाये गये।