बागेश्वर: जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ी,अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र एक्टिव मोड में

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले में बढ़ती गर्मी के साथ जंगलों में आग की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं

पुलिस अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र बागेश्वर।

फायर टीम बागेश्वर द्वारा दिनॉक-19/04/2024 को सुचना पर की गयी तत्काल कार्यवाही।*पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री *अक्षय प्रहलाद कोण्डे(IPS) द्वारा जनपद पुलिस को सक्रिय रहते हुए, सुचना पर तत्काल कार्यवाही करने को सभी अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में

➡️ दिनांक -: 19/4/2024 को समय 11:16 बजे DCR द्वारा वायरलेस सेट पर निलेश्वर् मन्दिर, वृध्दाश्रम के अंदर आग लगने की सूचना दी गयी।* सूचना पर तत्काल फायर यूनिट, मिनी हाई प्रेशर के सहित घटनास्थल पहुंची आग वृदाश्रम के पास झाड़ियों मे लगी थी जो वृदाश्रम के परिसर तक फैल चुकी थी *फायर यूनिट के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

➡️ दिनांक -: 19/04/2024 को समय 12:10 बजे Fsso बागेश्वर के सी यू जी नंबर पर कांडा रोड पुराने R.T.O ऑफिस के पास ट्रक मे आग लगने की सूचना दी गयी।* सूचना पर तत्काल फायर यूनिट, वाटर टेंडर के सहित घटनास्थल पहुंची आग पुराने R. T. O ऑफिस के पास जंगल/झाड़ियों मे लगी थी। जो रोड पर खड़े ट्रक / अन्य वाहनो की ओर तेजी से फैल रही थी *फायर यूनिट के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

➡️ दिनाँक: 19-04-2024 को फायर स्टेशन बागेश्वर को ताकुला रोड पर रोड में एक विशालकाय पेड़ गिरने की सूचना प्राप्त हुई।* उक्त सूचना पर फायर टीम घटना स्थल हेतु रवाना हुई, घटना स्थल पहुंच कर देखा *एक विशालकाय पेड़ अल्मोड़ा-बागेश्वर मुख्य मार्ग पर गिरा हुआ था जिससे यातायात बाधित हो गया था। फायर रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्य करते हुए सड़क पर गिरे हुए पेड़ को वुडन कटर से छोटे–छोटे टुकड़ों में काट कर पेड़ को सड़क से किनारे किया गया* तथा बाधित यातायात को सुचारू किया गया। उक्त घटना में अन्य किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।