बागेश्वर:सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु बागेश्वर पुलिस का सघन चेकिंग और सत्यापन अभियान जारी

ख़बर शेयर करें

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु बागेश्वर पुलिस का सघन चेकिंग और सत्यापन अभियान जारी

पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर, श्री चंद्रशेखर घोडके (IPS) के सख्त निर्देशन में, जनपद में सुरक्षा/कानून व्यवस्था को मजबूत करने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा एक व्यापक और सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक-09/12/2025 को देर रात्रि तक जनपद के सभी कोतवाली/थाना क्षेत्रों में विशेष पैदल गश्त और सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान, पुलिस टीमों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों और अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की। साथ ही, क्षेत्र में मौजूद संदिग्ध/बाहरी व्यक्तियों से गहन पूछताछ कर उनके पुलिस सत्यापन की जांच की गई।
जनपद क्षेत्रान्तर्गत कानून, यातायात और शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में की गई प्रमुख कार्यवाहियाँ:
👉यातायात नियमों का पालन न करने पर मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत कुल 50 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें से 06 वाहनों का कोर्ट चालान किया गया।
👉धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग कर शांति भंग करने वाले कुल 39 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई।

जनपद पुलिस का यह सघन चेकिंग अभियान आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार जारी रहेगा।

Ad Ad