बागेश्वर: कपकोट भद्रतुंगा में सरमूल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण को लेकर गहन चर्चा

ख़बर शेयर करें

कपकोट भद्रतुंगा सरमूल अर्धकुंभ मेले के शुभ मौके पर आयोजन समिति के मुखिया महामंडलेश्वर स्वामी श्री अभिराम दास त्यागी , महंत श्री देवानंद महाराज , पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, दयाल कुमलटा,भगवत कोरंगा, नरेंद्र खेतवाल, ऐड चामु सिंह देवली, डा जितेंद्र तेवारी,भुवन कांडपाल,रमेश प्रकाश पार्वती,जयंत भाकुनि, टी एस धामी , राजेंद्र सिंह,नवीन खोलिया,कान्हा वर्मा,संजय शाह,ललित मोहन बिष्ट,प्रशांत सिंह मलड़ा, मोहन राम पूर्व ब्लाक प्रमुख आदि समस्त क्षेत्रवासियों, मेलार्थियों के साथ सदानीरा सरयू के साथ ही पर्यावरण संरक्षण रोजगार पूरक फलपटीयों के विकास हेतु सरयू माई के विश्व प्रसिद्ध प्राकृतिक सौंदर्य को और अधिक प्राकृतिक बनाने पर चर्चा सफल रही साथ ही इस आयोजन की याद में एक जोड़ा सिलिंग वृक्ष का रोपण महामंडलेश्वर अभिराम स्वामी के साथ सरमूल संरक्षण के लिए किया गया ।

तथा इस क्षेत्र में वाटिका द्वारा पूर्व में रोपित पौधों को भी देखा और जानकारी ली गई , किशन मलड़ा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए महामंडलेश्वर् स्वामी एवं उनकी पूरी टीम को पर्यावरण संरक्षण के लिए देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा का अवलोकन करने हेतु सादर आमंत्रित किया जिनके द्वारा अपनी स्वीकृति सहर्ष प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  ADMIT CARD 2023: आज होंगे जारी वन दरोगा भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *