बागेश्वर: आगामी त्यौहारो एवं शादी के सीजन के दृष्टिगत पुलिस का बैकों पर सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष चेकिंग अभियान जारी, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दी गयी सख्त हिदायत


आगामी त्यौहारो एवं शादी के सीजन के दृष्टिगत बागेश्वर पुलिस का बैकों पर सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष चेकिंग अभियान जारी, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दी गयी सख्त हिदायत l

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके के दिशा-निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय साह, पुलिस उपाधीक्षक कपकोट श्री मनीष शर्मा के पर्यवेक्षण में आगामी त्योहारों एवं शादी के सीजन के मद्देनजर बैंकों में होने वाली भीड़-भाड़ और बढ़ते लेन-देन पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें क्रम में दिनांक 04.10.2025 को जनपद के समस्त कोतवाली एवं थाना पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित विभिन्न बैकों पर सुरक्षा का विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सभी बैंको की चेकिंग की गयी,बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा,इमरजेंसी अलार्म सिस्टम को चेक कर एटीएम,बैंक व बैंक परिसर के आसपास संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनो की चेकिंग की गयी । बैंकों की सुरक्षा मानकों को चेक कर उनके पालन एंव बैंक प्रबंधकों को भी सीसीटीवी कैमरे नियमित रूप से कार्यशील रखने और सुरक्षा गार्ड को सक्रिय बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। और आम नागरिकों को सतर्क व सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया ग्राहकों को लेन-देन के दौरान अपने आसपास पर नज़र रखने, किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने और अपने पासबुक, मोबाइल नंबर अथवा एटीएम पिन जैसी निजी जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई। किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिये डॉयल 112 पर सूचना देने को बताया गया।





