बागेश्वर:नदी किनारे अतिक्रमण व गंदगी प्रवाह रोकना अति आवश्यक हैं-रीना जोशी जिलाधिकारी बागेश्वर
बागेश्वर नमामि गंगे जिला गंगा समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि नदियों को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त एवं सदानीर रखने हेतु कैंचमेंट एरिया में पौधारोपण के साथ ही नदी किनारे अतिक्रमण व गंदगी प्रवाह रोकना अति आवश्यक हैं, इसलिए नदी किनारे बसे शहरों, ग्रामों में जन जागरूकता भी आवश्यक है।जिलाधिकारी ने नमामि गंगे के अंतर्गत नदी किनारे एवं उनके कैंचमेंट एरिया में सदाबहार चौडी पत्ती प्रजाति के पौधारोपण करने के निर्देश दियें, ताकि नदियां सदानीर बनी रहें। उन्होंने कहा नदियों के किनारे बसे शहरों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अति आवश्यक है। उन्होंने अधि0अभि0 पेयजल निगम को बागेश्वर शहर के साथ ही कपकोट व गरूड़ का भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रस्ताव बनाने के निर्देश दियेंं। जिस पर अधि0 अभि0 पेयजल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि बागेश्वर शहर के एसटीपी के प्रथम चरण का प्रस्ताव शहरी विकास को भेजा गया है, स्वीकृत होने पर सर्वे प्रारंभ किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि नमामि गंगे के तहत प्राकृतिक खेती एवं आजीविका संवर्द्धन के कार्यो को भी बढावा दिया जाए, इसलिए कृषि एवं उद्यान अधिकारी आजीविका संवर्द्धन कार्यो एवं प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें, ताकि प्रस्तावों को नमामि गंगे योजना में भेजे जा सकें। उन्होंने अधि0अधि0 नगर पालिका को आजीविका संवर्द्धन हेतु साप्ताहिक हाट बाजार सरयू घाट पर लगाने के निर्देश दियें साथ ही हाट बाजार में स्थानीय उत्पादों एवं स्वंय सहायता समूहों द्वारा उत्पादित उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए। सेफ्टी टैंक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सीवरेज सकर मशीन खरीदने को कहा,जिस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि गत माह नगर पालिका बोर्ड बैठक में सीवरेज सक मशीन का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। अधि0अभि0 सिंचाई ने बताया कि कपकोट से बागेश्वर सरयू नदी के किनारो पर नमामि गंगे योजना अंतर्गत 15 घाट बनाने हेतु स्थान चिन्हित कियें गये है, जिनका प्रस्ताव प्रभागीय वनाधिकारी को भेज दिया गया है। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, अधि0अभि0 जल संस्थान डीएस देवड़ी, सिंचाई योगेश काण्डपाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, अधि0अधि0 नगर पालिका सतीश चन्द्र व सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई व पेयजल निगम के अधिकारी मौजूद थे।