बागेश्वर:(जनता दरबार) 21 शिकायतें दर्ज पेयजल, सड़क, शिक्षा, मुआवजा व आवास संबंधित शिकायतें प्रमुख
बागेश्वर
अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने सोमवार को जिला कार्यालय में फरियादियों की जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा मुख्यत: पेयजल, सड़क, शिक्षा, मुआवजा व आवास आदि से संबंधित 21 शिकायतें दर्ज करायी।
अपर जिलाधिकारी ने कहा जन समस्याओं का त्वरित निराकरण अधिकारियों की जिम्मेदारी है, यह सुनिश्चित किया जाए कि जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान हो। आम जनता को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए बार-बार जिला मुख्यालय तक न आना पडें,यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का दायित्व है।
जनता दरबार में ग्राम पलायन निवासी रमेश गिरि ने निर्माणाधीन दोफाड, बैडा-मझेडा मोटर मार्ग से जमीन धसने के कारण आवासीय भवन को खतरा बताते हुए अन्यत्र विस्थापित कराए जाने की मांग की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने सड़क महकमे के अधिकारियों व उपजिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सुरेन्द्र सिंह ने ग्राम पंचायत मन्तोली में दान की गयी भूमि को छोडकर अन्यत्र बनाए बनाए जा रहे पंचायत घर की शिकायत करते हुए जांच की मांग की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को जांच कर आंख्या देने के निर्देश दिए। दीपा पाठक निवासी मझेडा के प्रधानमंत्री आवास दिलाने के मांग पत्र पर अपर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान डुंगरी हंसा देवी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय डुंगरी में तैनात शिक्षिका की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे करते हुए अन्यत्र स्थानान्तरण की मांग की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पोथिंग निवासी आनंदी देवी के बीपीएल राशन कार्ड बनाने के अनुरोध पत्र पर जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया। तारा चन्द्र तिवारी निवासी दाडिमठोक ने सातरतवे-गिरेछीना मोटर मार्ग निर्माण के दौरान कटी नाप भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग पर अपर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 लोनिवि को 15 दिनों के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वाछम के ग्रामीणों ने रा0जू0हा0 वाछम का उच्चीकरण एवं शिक्षकों की तैनाती करने, ग्राम पंचायत के तोकों में विद्युत समस्या दूर करने व पीएमजीएसवाई सडक निर्माण से हुए नुकसान की भरपाई कराने सहित क्षेत्र की अनेक समस्या रखी, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को संवेदनशील होकर क्षेत्र भ्रमण करते हुए समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य वाछम सोराग के तल्लागांव तोक के छूटे परिवारों को जल जीवन मिशन के तहत आच्छादित करने की मांग पर अपर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 जल निगम व जल संस्थान को प्राथमिकता के आधार पर शिकायत दूर करने को कहा।
जनता दरबार जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, महाप्रबंद्यक उद्योग जीपी दुर्गापाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, अधि0अभि0 जल निगम वीके रवि, पीएमजीएसवाई विजय कृष्ण, सिंचाई योगेश काण्डपाल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट समेत अनेक अधिकारी आदि मौजूद थे।