बागेश्वर: झिरौली पुलिस द्वारा ग्राम सैंज में लगाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर सुरक्षा व अन्य आवश्यक जानकारी देकर किया जागरूक
वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम लेते हुए हर संभव मदद का दिया आश्वासन
आज दिनांक 02.02.2025 को पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के तहत थानाध्यक्ष झिरौली श्री मनवर सिंह द्वारा ग्राम सैंज में वरिष्ठ नागरिकों व गाँव के अन्य लोगों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनकी कुशलक्षेम ली गईं एवं उपस्थित सभी को सड़क सुरक्षा के तहत यातायात नियमों, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने, नए कानून, नशे के सेवन व व्यापार से होने वाले दुष्परिणामों, बाल अपराध, महिला अपराध व सुरक्षा आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि अपनी शिकायत नि:संकोच पुलिस को बताएं पुलिस द्वारा हर सम्भव आपकी सहायता की जाएगी ।
इसी क्रम में वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए सोशल मीडिया में किसी अंजान व्यक्ति फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नही देने और किसी लालच में ना आने, किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में बताया गया। डॉयल- 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई