बागेश्वर: पिथौरागढ़ जनपद को जोड़ने वाले कमस्यारघाटी की लाइफलाइन बेरीनाग पौंसा पोस्ताला नरगोली सड़क में सुधारीकरण, डामरीकरण की मांग को लेकर सामूहिक बैठक सम्पन्न

ख़बर शेयर करें

कांडा: बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपद को जोड़ने वाले कमस्यारघाटी की लाइफलाइन बेरीनाग पौंसा पोस्ताला नरगोली सड़क में सुधारीकरण, डामरीकरण की मांग को लेकर पौंसा ग्राम पंचायत में नरगोली,चंतोला,पौंसा ग्राम पंचायतों की सामूहिक बैठक सम्पन्न हुई।


10 किमी सड़क सुधारीकरण डामरीकरण की मांग को लेकर कमस्यारघाटी सहित पौंसा बेरीनाग की जनता एकजुट हुई
बेरीनाग नरगोली सड़क में जेडZ बैंड की स्थिति ठिक करने की मांग प्रमुखता से हो ठिक
मुख्यमंत्री धामी को सभी ग्राम पंचायतों के द्वारा सामूहिक तौर पर भेजा जाएगा सामूहिक मांग पत्र बेरीनाग उपजिलाधिकारी के माध्यम से नहीं हुई सकारात्मक पहल तो चुनाव बहिष्कार का होगा ऐलान।
कांडा। संवाददाता
वर्ष 2005 में कटी सड़क में अबतक डामरीकरण नहीं होने से आक्रोशित पौंसा,नरगोली,चंतोला के ग्राम प्रधानों की अगुवाई में पौंसा के पंचायत भवन में सामूहिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सड़क पर सकारात्मक पहल नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया।इतने वर्षों से सड़क की सुधारीकरण डामरीकरण न होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सामूहिक बैठक कर बदहाल सड़क की सुधारीकरण डामरीकरण करने की मांग रखते हुए।बेरीनाग पौंसा पोस्ताला नरगोली सड़क में डामरीकरण करने की मांग रखी है। कमस्यारघाटी की लाइफलाइन मानी जाती है सड़क यहां स्कूल कालेज स्वास्थ्य बैंकिंग सहित हर छोटे बड़े कार्य के लिए निर्भरता बेरीनाग बाजार पर ही निर्भर हैं। यहां ग्राम पंचायत पौंसा भगवान राम कोहली की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों ने सामुहिक बैठक की यहां इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य दरपान राम टम्टा मनोहर सिंह रौतेला पूर्व बीडीसी सतीश उप्रेती मुकेश पाठक भास्कर चंतोला भगवान सिंह मेहरा मनोज रौतेला भूपाल सिंह खाती पान सिंह खाती गोविंद बल्लभ उपाध्याय नंदी देवी बीना देवी भावना पूरन सिंह बोरा गोपाल प्रसाद राजेंद्र प्रसाद दीपक राम राकेश रौतेला जीवन सिंह माधवानंद पंत सहित समस्त जनता मौजूद रहे।


पोस्ताला नरगोली सड़क संघर्ष समिति का भी हुआ गठन
अध्यक्ष दरपान राम टम्टा अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य
उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेहरा प्रकाश बोरा भगवान राम
सचिव सतीश उप्रेती पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य
उपसचिव भास्कर चंतोला
कोषाध्यक्ष मुकेश पाठक
उपकोषाध्यक्ष भूपाल सिंह खाती
सदस्य पूरन सिंह बोरा मंगल कठायत अनिल रौतेला मनोज राठौर कमल रावत राजेंद्र राठौर हयात सिंह डसीला सुनील रावत कुशाल धानिक

को सर्वसम्मति से चुना गया जो कि उक्त सड़क के लिए संघर्षरत रहेगी।