बागेश्वर:तकनीकी शिक्षा में काण्डा की नई पहचान — गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का मजबूत उदाहरण

बागेश्वर,
📌 तकनीकी शिक्षा में काण्डा की नई पहचान — गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का मजबूत उदाहरण
राजकीय पॉलीटेक्निक काण्डा तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नई उपलब्धियाँ दर्ज कर रहा है। वर्ष 2009 से संचालित यह संस्थान आज क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा का विश्वसनीय केंद्र बन चुका है।
प्रधानाचार्य भुवन चंद्र ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में संस्थान ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जहाँ अंतिम वर्ष के सभी 25 छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ है। इन छात्रों को टाटा मोटर्स, जेबीएम ग्रुप, बजाज ऑटो लिमिटेड और लाईफ लॉन्ग प्राइवेट लिमिटेड जैसी जानी-मानी कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।
वर्तमान में संस्थान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इस वर्ष से शुरू किए गए कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सहित कुल तीन पाठ्यक्रम संचालित हैं, जिनमें 115 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।
शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ संस्थान अपने आधारभूत ढांचे को भी सुदृढ़ कर रहा है। छात्रों की प्रयोगात्मक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से द्वितीय फेज के अंतर्गत एक त्रिमंजिला भवन का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
पाठ्यक्रमों के सुचारू संचालन हेतु संस्थान में पर्याप्त एवं समर्पित शैक्षणिक स्टाफ उपलब्ध है। वर्तमान में मैकेनिकल के दो, सिविल के दो और गणित के एक व्याख्याता कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त आउटसोर्स के माध्यम से एक कर्मशाला अनुदेशक तथा संस्थागत रूप से दो कर्मशाला अनुदेशक, एक विभागाध्यक्ष और एक कम्प्यूटर प्रोग्रामर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।

