बागेश्वर-कपकोट टूटा सरयू नदी में बना पुल ठेकेदार पर पुल के निर्माण कार्य मे अनिमियतता बरतने का आरोप

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जनपद के कपकोट ब्लॉक के दूरस्थ गाँव मिकिलाखलपट्टा मे गाँव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला एकमात्र पुल आपदा की भेंट चढ़ गया बीते रोज हुई जबरदस्त बारिश व सरयू नदी के जलस्तर के बड़ने के कारण यह पुल टुट गया यह पुल गाँव के लोगों को जनपद बागेश्वर से जोड़ता था पुल के टुटने के कारण गाँव के लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है ग्रामीणो को बाजार से आवश्यक सामग्री लाने का यह पुल ही एकमात्र सहारा था गाँव के लोगों ने पुल का निर्माण करने वाले ठेकेदार पर पुल के निर्माण कार्य मे अनिमियतता बरतने का आरोप लगाया है ग्रामीणो का कहना है कि सूपी से झूनी तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है ठेकेदार द्वारा मानको के विपरीत सड़क से निकलने वाले मलवे को डम्पिगं जोन मे डालने के बजाय सरयू नदी मे फेंका जा रहा है जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषण के अलावा सरयू नदी का पवित्र जल भी प्रदूषित हो रहा है व भद्रतुगां मे स्थित प्रसिद्ध मन्दिर पर भी इसका प्रभाव पढ़ रहा है॥

Ad Ad