बागेश्वर: कुमाऊं की काशी भगवान शिव की बागनाथ नगरी बागेश्वर में उत्तरायणी की धूम,उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,जगह जगह माघी खिचड़ी,रात्रि में बाबा की नगरी लाइटिंग से जगमगाई
बागेश्वर उत्तराखंड में कुमाऊं की काशी के नाम से शुमार भगवान शंकर की बागनाथ नगरी बागेश्वर में धार्मिक पौराणिक,ऐतिहासिक और व्यापारिक उत्तरायणी मेले की धूम मची हुई है माघ माह के प्रथम दिन आज सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा सरयू गोमती अदृश्य सरस्वती नदी के त्रिवेणी तट पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया और सुबह से ही वैणी माधव , कालभैरव ,ओर भगवान शिव के बागनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और बागनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने अपनी अपनी बारी का इंतजार कर बाबा बागनाथ में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की
,इस माह दान का बड़ा महत्व होता है और श्रद्धालु बढ़ चढ़ का खिचड़ी दान करते है।
यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने बगड़ में माघी खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया सरयू तट पर उपनयन संस्कार के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुवे हैं वहीं मेला क्षेत्र में भी मेलार्थियों की भीड़ देखने को मिली ।
वहीं बाबा बागनाथ की शिव नगरी मेले को लेकर बड़ी ही खूबसूरती से सजी हुई है वहीं रात्रि काल में बागनाथ मंदिर समूह के साथ साथ मेला क्षेत्र की लाइटिंग भी आकर्षण का केंद्र है।