बागेश्वर: यहां आकाशीय बिजली से 26 बकरियों की गई जान

Ad
ख़बर शेयर करें

दिनांक 10.04.2025 की अतिवृष्टि/आकाशीय बिजली से ग्राम जगथाना तोक दौलगाड में श्री हरचन सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह की कुल 26 बकरियों की मृत्यु हो गयी l तहसील कपकोट टीम व पशु पालन विभाग मौका निरीक्षण किया गया l स्थल में ही पशु पालन विभाग द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाई की गयी l घटना देवीय आपदा के मानकों के अंतर्गत आच्छादित है l तहसील कपकोट द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रहीं हैं l

Ad Ad
Ad