बागेश्वर :कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र में चलाया सत्यापन/जागरुकता अभियान

ख़बर शेयर करें

कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने नगर क्षेत्र में चलाया सत्यापन/जागरुकता अभियान

पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन/जन जागरुकता अभियान के तहत कोतवाली बागेश्वर पुलिस टीम द्वारा दिनांकः22-09-25 को नगर क्षेत्रान्तर्गत काम कर रहे बाहरी व्यक्तियों/किराएदारों/कबाड़ियों आदि के संबंध में सत्यापन अभियान चलाकर उनके सत्यापन चैक किये गए एवं इस दौरान पुलिस टीम ने सभी को अपने किरायेदारों, नौकरों आदि के शत प्रतिशत सत्यापन करवाने हेतु जागरुक किया गया तथा बाहर से आकर मजदूरी फडं-फेरी करने व घरेलू नौकर के रुप में कार्य करने वालों से अपना पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से करने की हेतु सख्त हिदायत दी गयी।

✅इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा नुमाईशखेत मैदान में आयोजित दुर्गा पूजा, देवी पूजा व रामलीला में फड़, ठेली, दुकानदारों व झूला लगाने वालों आदि व्यक्तियों के सत्यापन किये गये।
कोतवाली क्षेत्र में निवासरत सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम ली गई एवं उन्हे साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट आदि के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया साथ ही किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर पुलिस को अवगत कराने हेतु बताया गया ।
✅ इसी क्रम में आम जनमानस को साइबर अपराधों से बचाव, साइबर हैल्प लाइन न-1930, डायल 112 , उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, घरेलू हिंसा आदि के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया साथ ही बताया गया कि किसी व्यक्ति के संदिग्ध प्रतीत होने पर तुरंत थाने या 112 पर सूचना दें।

  

Ad Ad Ad