बागेश्वर: बिना सत्यापन कराये किरायेदार रखने पर कोतवाली पुलिस ने 02 मकान मालिकों का किया 5-5 हजार का नगद चालान बैजनाथ पुलिस ने 01 मकान मालिक का किया 10 हजार का कोर्ट का चालान

ख़बर शेयर करें

एस0पी0 बागेश्वर के निर्देशन में पुलिस का जनपद स्तर पर वाहन चैकिंग व सत्यापन अभियान लगातार जारी।

बिना सत्यापन कराये किरायेदार रखने पर कोतवाली पुलिस ने 02 मकान मालिकों का किया 5-5 हजार का नगद चालान

थाना बैजनाथ पुलिस ने 01 मकान मालिक का किया 10 हजार का कोर्ट का चालान।

दिनांक 05-10-24 से एक सप्ताह के भीतर जनपद पुलिस द्वारा 397 लोगों के विरुद्व की सम्बन्धित धाराओं में चालानी कार्यवाही।

श्री चन्द्रशेखर घोडके पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर श्री अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में सभी थाना प्रभारियो द्वारा जनपद बागेश्वर में लगातार वाहन चैकिंग एवं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान दिनांक 05-10-2024 से दिनांक 13-10-2024 (एक सप्ताह) के भीतर आपराधिक तत्वों, रैश ड्राइविंग, बिना कागजात, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/यातायात के नियमों का पालन ना करने एवं बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन ना कराने पर एम0 वी0एक्ट व पुलिस एक्ट में कुल 397 व्यक्तियों के विरुद्व चालानी कार्यवाही की गयी।

जिसमें कोतवाली पुलिस द्वारा सत्यापन चैक करने पर बिना सत्यापन कराये अपने आवास में किरायेदारों को रखने पर 02 मकान मालिकों का 5-5 हजार (पांच-पांच हजार) का नगद चालान एवं थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा 01 मकान मालिक का पुलिस एक्ट में 10 हजार का कोर्ट का चालान किया गया।

सत्यापन की कार्यवाही

42 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन न पाये जाने /सत्यापन रिन्यू न कराये जाने पर 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया एवं 211 बाहरी लोगों का सत्यापन किया गया।

पुलिस की जनता से भी अपील है कि सत्यापन प्रक्रिया को पूर्ण करने में अपना सहयोग दें। बिना पुलिस सत्यापन के किसी बाहरी व्यक्ति को किरायेदार व अन्य काम पर ना रखें।आपकी जागरुकता/सहयोग से एक सुरक्षित और अपराध-रहित समाज का निर्माण हो सकेगा।