बागेश्वर: आगामी 31 दिसंबर थर्टी फर्स्ट पार्टी को देख आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जगह जगह गहन चैकिंग अभियान,यहां यहां की गई चैकिंग

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

नए वर्ष एवं 31 दिसंबर मनाने को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशों पर आबकारी अधिकारी मीनांक्षी टम्टा के नेतृत्व में शक्रवार को अवैध मदिरा प्रतिबंधित करने हेतु आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के विभिन्न प्रवेश करने वाले सडकों में गहन चैकिंग अभियान चलाया गया। अवैध मदिरा चैकिंग अभियान के दौरान जनपद में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की तलाशी की गयी।

संयुक्त टीम द्वारा नागरिक सुरक्षा को देखते हुए नगर में प्रेवश द्वार पौडीबैंड एवं बालीघाट में सभी वाहनों की गहन चैकिंग की गयी, साथ ही वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि चैकिंग अभियान साल के अंतिम दिवस एवं नव वर्ष में भी चलाया जायेगा।

चैकिंग अभियान दल में कोतवाल केएस नेगी, आबकारी उपनिरीक्षक भुवन चन्द्र डंगवाल, बलजीत सिह, रेखा टम्टा, शांति एसआई खष्टी बिष्ट, नेरन्द्र गोस्वामी आदि मौजूद थे।