बागेश्वर-लो जी अब करलो बात चोरों ने BSNL की केविल भी नहीं छोड़ी ,कुछ ही घंटों में चढ़े पुलिस के हत्थे
बागेश्वर में चोरी का एकदम हटके मामला सामने आया है इस बार चोरों के निशाने में बी एस एन एल रहा चोरों ने BSNL की केविल चोरी कर डाली और कुछ ही घंटों के भीतर चोरी के माल के साथ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया।
दिनांक 22 सितम्बर को वादी हेमंत जोशी ,उप मंडल अभियंता
BSNL, तहसील रोड बागेश्वर द्वारा कोतवाली बागेश्वर में तहरीर दी गई कि दिनांक 15.09.2021 से दिनांक 17.09.2021 तक लगातार रात्री में अज्ञात चोर द्वारा कस्बा बागेश्वर में सरयू पुल, ब्लॉक बागेश्वर व PWD ऑफिस के पास से BSNL ओवरहैड केविल करीब 170 मीटर केविल काटकर चोरी कर ली गई है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में मु0FIR No- 96/21 धारा-379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।इसके बाद पुलिस टीम द्वारा कुछ घंटों के अंदर चोरी के अभियोग से संबंधित आरोपी 36 वर्षीय मनोज कुमार निवासी भतरौला ठाकुरद्वारा कोतवाली बागेश्वर और राजू राम उम्र 42 साल निवासी फतगली थाना बैजनाथ को जोगियाणि पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लगभग तीन किलो ताँबे का तार जो ओवरहैड केविल को जलाकर निकाले गये थे, बरामद किया गया। माल बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 IPC की बढ़ोत्तरी की गयी । गिरफ्तार आरोपियों को आज दिनांक- 23.09.2021 को पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।