बागेश्वर:आम जनमानस व छात्र-छात्राओं “भू देव एप” की उपयोगिता बताकर किया जागरुक

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी

थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा आम जनमानस व छात्र-छात्राओं “भू देव एप” की उपयोगिता बताकर किया जागरुक

श्रीमान पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के निर्देशानुसार तथा श्रीमान अपर जिलाधिकारी, बागेश्वर महोदय के पत्रांक संख्या 1528/ तेरह-डी0डी0एम0ए0/ 2025-26 दिनांक 31-10-2025 व सचिव, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, उत्तराखण्ड देहरादून की अध्यक्षता में दिनांक 29-10-2025 को प्रस्तावित राज्य स्तरीय भूकम्प मॉक अभ्यास विषयक Co-ordination and Orientation Programme की बैठक में भू-देव एप को जन-जन में प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक नागरिकों/ कार्मिको के मोबाइल में डाउनलोड करवाये जाने के लक्ष्य के सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष कपकोट श्री प्रताप सिंह नगरकोटी द्वारा थाना क्षेत्र के आम जनमानस के बीच जाकर उन्हें भू देव एप की उपयोगिता के बारे मे विस्तृत जानकारी देकर एप को डाउनलोड कराया गया एवं उक्त एप व्यापक प्रचार प्रसार किया गया तथा आम नागरिको से अपने मोबाइल मे डाउनलोड करने की अपील की गईं l

आम नगारिको को भूकम्प के झटके आने की संभावना के दृष्टिगत 15 से 30 सेकेण्ड पूर्व उक्त एप द्वारा आम नागरिको को अलर्ट करने तथा इस ऐप से भूकम्प आने से पूर्व आम नागरिको को सर्तक कर सुरक्षित स्थान तक पहुँचाने के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया।

Ad Ad Ad