बागेश्वर:दशमी पर माता की निकली शानदार शोभायात्रा,सदानीरा सरयू नदी में मां दुर्गा की मूर्ति का भव्य विसर्जन,देखिए विडियो

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर नगर में निकली दुर्गा पूजा कमेटी,देवी पूजा, व खरेहि जोशी गांव दुर्गा पूजा की भव्य शोभायात्रा

सदानीरा सरयू नदी में माता की मूर्ति का भव्य विसर्जन

उत्तराखंड में कुमाऊं की काशी के नाम से सुमार भगवान शिव की बागनाथ नगरी बागेश्वर में आज दशमी के दिन दुर्गा पूजा महोतत्सव का सरयू नदी में माता की मूर्ति के भव्य विसर्जन के साथ समापन हो गया है।आज नगर में दुर्गा पूजा,देवी पूजा ,और ग्रामीण खरेही जोशी गांव की दुर्गा पूजा नगर में पहुंची इस दौरान माता की मूर्ति के साथ ढोल नगाड़ों की थाप में पूरे नगर क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

ये शोभा यात्रा विभिन मार्गो से होकर गुज़री बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बीच शोभा यात्रा सरयू तट पहुंची जहां पूरे विधि विधान के साथ माता की मूर्ति का भव्य विसर्जन किया गया ।

जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग सरयू तट में पहुंचे हुवे थे इस दौरान नदी तट में ही देवी पूजा कमेटी के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में रमेश बाबू गोश्वामी और दीपा नगरकोटी द्वारा शानदार प्रस्तुति पेश की गई।

देखिए शानदार वीडियो