बागेश्वर: डायलिसिस सेंटर में हुई चोरी किए 155 इंजेक्शन के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिला अस्पताल के डायलिसिस सैन्टर में हुई चोरी के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व प्रभारी डायलिसिस सेंटर ही निकला चोरबागेश्वर में पांच दिन पूर्व आशुतोष कुमार पुत्र सकटू राम निवासी कबीर गंज थाना हाजरा जिला पीलीभीत हाल डायलिसिस सैन्टर इन्चार्ज दि हंस फाउन्डेशन शाखा कार्यालय बागेश्वर ने कोतवाली में तहरीर दी कि दिनांक 25.05.2024 को हमारा स्टाफ दि हंश फाउडेशन डायलिसिस सैन्टर ट्रामा सैन्टर के पास बागेश्वर कार्यालय को सायं 16.30 PM बजे बन्द करके अपने – अपने कमरों को चले गये थे तो दिनांक- 26.05.24 को रविवार का अवकाश होने के कारण जब दिनांक 27.05.24 की प्रातः 07.00 am बजे जब मेरे द्वारा अपने कार्यालय को खोला तो देखा कि कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा डायलिसिस सैन्टर की खिडकी का दरवाजा व जाली तोडकर डायलिसिस सैन्टर के अन्दर रखे लगभग 155 इंजेक्शन जिनकी कीमत अनुमानित 3,41,775/- मूल्य है, अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गए है । जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर FIR No- 37/24 धारा 380/457 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना व0उ0नि0 संजय बृजवाल के सुपुर्द हुई । मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, बागेश्वर द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए CO महोदय बागेश्वर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी व सर्विलांस टीम की सहायता से त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 29.05.2024 को अभियुक्त संजीव कुमार पुत्र रघुनन्दन निवासी नवाबगंज बरेली उत्तर प्रदेश को मांग के धारे के पास से मय चोरी किये गये 20 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त द्वारा समण मन्दिर पुल के पास टूटी पहाडी की गुफा के अन्दर से एक पॉलीथीन के थैले में छुपाये हुए शेष 135 इन्जेक्शन भी बरामद किये गये । अभि0 से बरामद 20 इन्जेक्शन व अभि0 की निशानदेही पर बरामद 135 इंजेक्शनों के आधार पर अभियोग में धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्त को आज दिनांक 30.05.2024 को मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में SSI संजय बृजवाल, नरेन्द्र गोस्वामी, चालक भुवन प्रसाद,गिरीश बजेली, भुवन सिंह बोरा (SOG) आदि लोग मौजूद थे।