बागेश्वर:नगर में निकली गणेश जी की भव्य शोभायात्रा के साथ मंगल मूर्ति का विसर्जन,कल चतुर्दशी को बिलोना में विराजे गणेश जी की निकलेगी शोभायात्रा

ख़बर शेयर करें
बागेश्वर गणपति शोभायात्रा का विडियो

बागेश्वर जिले में इन दिनों गणपति महोत्सव की धूम है जहां एक ओर जिले की प्रमुख गणेश पूजा बिलोना में भगवान गणेश विराजमान हैं वहीं गरुड़ में भी गणपति महोत्सव आयोजित किया गया है ।इसके अलावा बागनाथ मंदिर परिसर में भी गणपति महोत्सव की धूम रही आज बागेश्वर नगर में भगवान श्री गणेश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो कि नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी यात्रा में ढोल की थाप में श्रद्धालु नाचते गाते नजर आए इसके बाद ये शोभायात्रा सरयू तट में पहुंची यहां पूरे विधि विधान के साथ भगवान श्री गणेश की मूर्ति का भक्तों ने नम आंखों के साथ विषर्जन किया और भगवान श्री गणेश से अगले साल जल्दी आने का आग्रह किया।

वहीं बागेश्वर के बिलोना में भी जिले की सबसे पुरानी गणेश पूजा महोत्सव की धूम है यहां बीते 19वर्षों से गणपति उत्सव मनाया जाता है इसके अलावा उत्सव के दौरान पूर्व की भांति इस बार भी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे प्रदेश के प्रमुख लोक कलाकार अपनी सुंदर प्रस्तुति पेश कर रहे है।वही बिलोना में विराजे गणेश जी का कल 9 सितंबर को सरयू गणेश शिला के पास भव्य विषर्जन कार्यक्रम आयोजित होगा।

Ad Ad