बागेश्वर:जिले में मानसूनी वर्षा,कई मोटरमार्ग प्रभावित नदियों का जल स्तर भी बढ़ा

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले में आज सुबह से ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है जिले में तेज बारिश भी हो रही है।वही सुबह 8बजे तक की रिपोर्ट देखे तो बागेश्वर में 8एमएम ,गरुड़ में 48एमएम,कपकोट में 30 एमएम बारिश रिकार्ड हुई है जिसके चलते सरयू नदी का जल स्तर 866.80m व गोमती नदी का जल स्तर 864.00m पहुंच गया है जबकि इन दोनो नदियों का डेंजर लेबल870.70m है ।

जिले में बारिश के चलते 1दर्जन से अधिक मोटर मार्ग भी प्रभावित हैं।देखिए पूरी लिस्ट

Ad Ad