बागेश्वर:मानसूनी तेज मूसलाधार वर्षा का कहर,दर्जनों सड़के बाधित
बागेश्वर जनपद में मानसूनी वर्षा शुरुआत से ही अपना कहर दिखाना शुरू कर दी है इस मूसलाधार तेज बारिश के चलते जिले के कपकोट विकासखंड में अभी भी दर्जनों सड़के बाधित हैं और इस बारिश के चलते सरयू नदी के जलस्तर में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।जिले की अगर बात करें तो सुबह 8बजे की रिपोर्ट के अनुसार बागेश्वर में 80एमएम,गरुड़ 25एमएम,और कपकोट में 60एमएम बारिश रिकार्ड है वहीं इस वर्षा के चलते सरयू नदी का जल स्तर बीते रोज की तुलना में थोड़ा कम है लेकिन आज भी ये जलस्तर 866.00m रिकार्ड है जबकि सरयू का डेंजर लेबल870.70m है।वही बांकी जिला प्रशासन द्वारा बंद पड़ी सड़को को खुलवाले का कार्य प्रगति पर है।
देखिए जिले में वर्षा के कारण बाधित सड़कों की सूची