बागेश्वर:जनपद के विभिन्न स्थानों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया,सरयू घाट में चले सफाई अभियान में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप से की सफाई
बागेश्वर
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। अपने आस-पास के क्षेत्रों के साथ ही सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। सरयू घाट में चले सफाई अभियान में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वंय सेवी संगठनों, छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से हिस्सा लेकर सफाई की। बता दे कि 15 सिंतबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाडा मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर सरयू घाट में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही लोगों को सफाई के प्रति जागरूक एवं शहर को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए प्रेरित किया गया। स्वच्छता महाअभियान प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं विद्यालयों के साथ-साथ नगर निकायों में भी चलाया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव ने कहा कि स्वच्छता पहल के लिए हम सभी को एक साथ आगे आना होगा। स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास अहमियत रखता है। स्वच्छ भविष्य की शुरूआत के लिए इस उत्कृष्ट प्रयास में शामिल होना होगा व प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता अभियान में स्वंय की जिम्मेदारी लेते हुए सफाई के प्रति जागरूक होना होगा तभी यह स्वच्छता की मुहिम सफल हो सकेगी।
स्वच्छता अभियान में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, चैयमैन रेडक्रास संजय शाह जगाती, परविन्द नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हयात सिंह परिहार, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गीतांजलि बंगारी, पशु चिकत्साधिकारी डॉ. कमल पंत, डॉ. बेला मेहर, डॉ. एजेल पटेल, आलोक पांडे, किशन सिंह मलडा, किशन सिंह दानू, मनोज ओली, सभासद नवीन आर्या, प्रेम सिंह हरडिया, समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के लोग व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।