बागेश्वर: 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार को लेकर बैठक,ध्वज रैली उत्तरायणी मेले के उद्घाटन अवसर पर झांकी के साथ होगी आयोजित

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार हेतु राष्ट्रीय खेल ध्वज के माध्यम से रैली आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रस्तावित रैली के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

बैठक में सर्वप्रथम रैली का आयोजन दिवस के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। इस पर यह तय हुआ कि ध्वज रैली उत्तरायणी मेले के उद्घाटन अवसर पर झांकी के साथ आयोजित होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि रैली को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए खेल व ओलपंकि संघ से सहयोग लिया जाय। जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रैली का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए ध्वज रैली की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी करायी जाय। साथ ही रैली की रूपरेखा तैयार कर रैली का आयोजन भव्य रूप से किया जाय, इसके लिए तैयारियां अभी से ही पूरी कर लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल ध्वज रैली के आयोजन के दौरान बैनर,स्लोगन युक्त तख्ती के माध्यम से 38वें राष्ट्रीय खेलों का प्रचार-प्रसार किया जाय।

      बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, खेल अधिकारी गुजंन बाला सहित विभिन्न खेल संघ के लोग उपस्थित थे।