बागेश्वर: पुलिस लाईन परिसर में वृहद पौधरोपण अभियान ,इस दिन तक 500 पौध लगाए जायेंगे

ख़बर शेयर करें

पुलिस लाइन परिसर एव आस -पास पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री अक्षय कोंडे के निर्देशन में बृहद पौधरोपण अंतर्गत कचनार, कंजी, चितवन, अर्जुन, जामुन, बरगद, पीपल, बोतल ब्रुश, गुलमोहर आदि प्रजाति के पाँच सौ पौधों का रोपण कार्य किया जा रहा है जो 15 सितम्बर तक जारी रहेगा आज पौधरोपण में श्री एस एस राणा पुलिस उपाधिक्षक बागेश्वर, शिवराज बिष्ट आर आई, पुरन गिरी, हरीश लाल, गिरीश बजेली, नंदन नाथ, जितेंद्र कंडारी, मनोज कुमार, महेश राम, किशन सिंह, राकेश पूरी, चंदन सिंह,गोपाल सिंह,देवेंद्र सिंह आदि की मौजूदगी में संपन्न हुआ सभी द्वारा अपने -अपने नाम के पौधे रोपित किये एव सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली गई किशन सिंह मलड़ा ने सभी का आभार करते हुए अनुरोध किया की जहाँ भी 15 सितम्बर तक पौधरोपड़ सुरक्षा के साथ संभव हो आमजनमानस देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा से निशुल्क पौध प्राप्त कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान कर अपनी भागीदारी प्रदान करेंगे।