बागेश्वर: विधायक पार्वती दास ने किया आयुष आरोग्य शिविर का शुभारंभ,शिविर में 250 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
बागेश्वर गरुड़। मोहन सिंह मेहता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में आयुष आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा से आए चिकित्सकों ने दो सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की और उचित सलाह दी।
शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि विधायक पार्वती दास ने कहा कि इस प्रकार के शिविर क्षेत्रीय जनता के लिए लाभदायक सिद्ध होते हैं। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे। संचालन प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र कीर्ति ने किया। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ अनुपमा ह्यांकी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. शैलेंद्र भंडारी, आल रोग विशेषज्ञ डा. अजय आर्या, दंत रोग विशेषज्ञ डा. अनिल पांडेय, डा. भरत, डा. डीसी पुनेरा, डा. अशोक कुमार आदि ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। मरीजों को सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की गई।