बागेश्वर:(मानसून) सुबह से हुई तेज बारिश के बाद मंडलसेरा में जलभराव,स्कूली बच्चों को भी करना पढ़ा मुश्किलों का सामना
बागेश्वर : वर्षा काल है और आज मुख्यालय के समीप मंडलसेरा में आज सुबह सुबह से हुई बारिश के साथ ही जगह जगह जल भराव का सामना करना पढ़ा है ।इस जलभराव की स्थिति को देख साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नगर पालिका द्वारा अपने इस वार्ड में वर्षा जल निकासी के लिए कितना काम किया होगा ,इस जलभराव के स्थिति में स्थानीय जनता को खासा परेशानी का सामना तो करना ही पढ़ा ।
यहां स्थित विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कालेज के छात्रों के साथ अन्य विद्यालय के छात्रों को भी राह चलते दिक्कतों से गुजरना पढ़ा बच्चों के जूते पूरी तरह पानी में डूब रहे थे और स्कूल ड्रेस भी खराब हो रही थी ।वहीं क्षेत्रीय जनता को भी आने जाने में खासा परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा था । पहले भी मंडलसेरा में इस तरह की स्थितियां बन चुकी हैं लेकिन आज की स्थिति को देख लगता है कि इस बहु आबादी वाले क्षेत्र में वर्षा जल निकासी के लिए आज तक भी कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए।
देखिए आज की कुछ तस्वीरें: