बागेश्वर: मानसूनी बारिश का कहर कहीं मलबा आने से मकान क्षतिग्रस्त ,कई मोटरमार्ग भी प्रभावित

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले की तीनों विकासखंड बागेश्वर, गरुड़,कपकोट में लगातार बारिश जारी है इस बारिश के चलते जगह जगह जल भराव की स्थिति देखने को मिल रही है।

आपदा: तहसील कपकोट अंतर्गत बारिश के कारण लाहुर मे मकान के क्षतिग्रस्त होने पर प्रभावित परिवार को तहसील प्रशासन द्वारा तत्काल मौके में पहुंच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए राशन, तिरपाल और मुआवजा राशि हेतु चेक प्रदान किया गया।

वहीं बागेश्वर नगर के कुंती गधेरे में मलवा आ गया जिसे जिसे जेसीबी की मदद से साफ कर मार्ग को सुचारू किया गया वहीं बारिश के चलते जिले के कई मोटर मार्ग प्रभावित हुवे हैं जिन्हें खोलने के लिए प्रयास जारी है।


बालीघाट दोफाड़ धरमघर कोटमन्या (SH-60) में स्लिप सफाई का कार्य प्रगति पर