बागेश्वर-माँ कोट भ्रामरी मन्दिर डंगोली में कोरोना महामारी से जनता निजात दिलाने के उद्देश्य से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
कोट भ्रामरी मन्दिर डंगोली में आजकल सम्पूर्ण विश्व में फैली कोरोना महामारी से जल्द निजात मिलने के उद्देश्य से कोट मन्दिर के प्रधान पुजारी श्री पप्पू तिवारी जी के सहयोग से श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का भव्य आयोजन किया जा रहा है कोरोना नियमो का पालन करते हुए प्रत्येक दिन 50 श्रद्धालुओ को श्रीमद्भागवत की पवित्र कथा सुनाई जा रही है भागवत कथा आयोजन के सम्पूर्ण अनुष्ठान के दौरान कोरोना के सभी नियमो का पालन करते हुए सभी श्रद्धालु भक्तजनो द्वारा कथा श्रवण कर जल्द से जल्द इस कोरोना महामारी से निजात पाने की मंगल कामना की जा रही है संध्या की पावन बेला पर प्रत्येक दिन सुन्दर भजन संध्या का भी आयोजन भक्तो द्वारा किया जा रहा है श्रीमद्भागवत की इस कथा मे व्यास महाराज श्री गणेश जोशी जी द्वारा सुन्दर संगीतमय कथा का वाचन किया जा रहा है भजन गायक श्री भास्कर जोशी द्वारा सुन्दर भजन गाये जा रहे है इस कथा के आयोजन में श्री सुनील पन्त श्री प्रमोद जोशी श्री धीरज तिवारी व प्रितिका कान्ड पाल द्वारा इस कथा के आयोजन को सफल बनाने में विषेश सहयोग प्रदान किया जा रहा है वही आज इस कथा के आयोजन के दौरान बाल विकास विभाग के सहयोग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत मा नंदा सुनंदा सास्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा एक सुन्दर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसमें राजेन्द्र प्रसाद आर पी कान्डपाल भास्कर तिवारी अजय चन्दोला सोनू कमल व प्रियंका शर्मा द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया॥