बागेश्वर:(निकाय चुनाव) आज थम जाएगा चुनाव का शोर, आंखिर दलों में मनभेद और मतभेद के बीच जनता क्या देगी फैसला?

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: बागेश्वर नगर पालिका का चुनाव प्रचार का आज आखरी दिन है आज प्रचार का शोर थमने के बाद अटकलों का बाजार गर्म होने लगेगा और हर चौक चौराहों चाय की दुकानों में मतगणना तक चर्चा गर्म रहेगी।वाकई में पीछे मुड़कर देखें तो ये निकाय चुनाव शुरुआत से ही राजनैतिक रूप से गर्म मुद्दा रहा बड़े इंतजार के बाद आखिरकार चुनाव की तारीखों का इंतजार खत्म हुआ अब मतदान मतगणना की तारीख करीब भी आती जा रही हैं। बागेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पद की सामान्य सीट आने के बाद चुनाव मैदान में राष्ट्रीय दल बीजेपी कांग्रेस ने ही पूरे जिले में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे है।तो अन्य छोटे दल इस चुनावी मैदान से गायब ही नजर आए।वही शुरुआत से ही टिकट की लड़ाई विभिन्न दलों में हॉबी रही और टिकट न मिलने से बगावती तेवर भी देखने को मिला लेकिन इन राजनैतिक दलों ने बहुत हद तक डैमेज कंट्रोल तो किया लेकिन किसी हद तक, वहीं इस चुनाव में बागी प्रत्याशी भी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर अपनी ताल ठोकते भी नजर आये हैं ।बेशक दोनों राजनैतिक पार्टियों सब ठीक होने का दावा कर रही हो लेकिन अब बात आती है मनभेद और मतभेद की अगर बागेश्वर के निकाय चुनाव में मनभेद और मतभेद फैक्टर होता है तो नतीजा कहीं भी जा सकता है फिलहाल मुकाबले को त्रिकोणीय कहा जा रहा है लेकिन मनभेद और मतभेद रूपी ये दो शब्द जो सामने आए हैं किसे लाभ पहुंचाएंगे आने वाला वक्त ही बताएगा।

Ad Ad Ad Ad