बागेश्वर:(निकाय चुनाव) बागेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा में 11 की दावेदारी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर में भी नगर निकाय चुनाव बागेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पद सीट के लिए भाजपा में भी दावेदारों की लंबी लिस्ट सामने है नगर पालिका बागेश्वर अध्यक्ष पद पर 11 लोगों ने दावेदारी की है ये सभी नाम पार्टी कार्यालय से प्रदेश को भेजे गए है ।इनमें संजय नेगी,सुरेश खेतवाल,प्रमोद मेहता,मोहन चंद्र उप्रेती,सुबोध लाल साह,संजय साह जगाती ,धीरेन्द्र परिहार, डा हर्ष मेहरा,महेश खेतवाल,दीपक जोशी,मनोज ओली,शामिल हैं।वहीं बीजेपी पार्टी जिलाध्यक्ष का कहना है कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी।