बागेश्वर:(निकाय चुनाव) क्या बागेश्वर नगर पालिका में त्रिकोणीय है मुकाबला?चर्चा…

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव वोटिंग की तारीख नजदीक आते आते मुकाबला रोचक होता जा रहा हैं जहां पूर्व में इस चुनाव को दो पार्टियों के बीच मुकाबला समझा जा रहा था बदलते वक्त के साथ अब नगर क्षेत्र में इस मुकाबले को त्रिकोणीय समझा जाने लगा है नगर पालिका अध्यक्ष पद पर पर जहां बीजेपी से सुरेश खेतवाल तो कांग्रेस से गीता रावल और कांग्रेस के बागी नेता कवि जोशी निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।वही बात करें भाजपा प्रत्याशी सुरेश खेतवाल और कांग्रेस प्रत्याशी गीता रावल की तो दोनों एक एक बार नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं वहीं निर्दलीय प्रत्याशी कवि जोशी का यह पहला चुनाव है वर्तमान में ये व्यापार मंडल बागेश्वर के अध्यक्ष भी हैं वहीं नगरपालिका के इस चुनाव में चुनाव के प्रारंभिक दौर पर बीजेपी कांग्रेस के बीच मुकाबला समझ बैठे लोग भी अब दबी जुबान में त्रिकोणीय मुकाबला कह रहे है, तो समझा जा सकता है कि अब यह मुकाबला कहां आकर खड़ा हो गया है।नगर में इन दिनों फुल फुल टाइम भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी ताबड़तोड़ प्रचार के साथ साथ जन संपर्क में जुटे हैं ये प्रत्याशी भी शायद समझ चुके हैं यहां पर जरा सी चूक बहुत भारी पढ़ सकती है इसलिए सभी ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंकी है ।वहीं जनता मूड जब समझने की कोशिश की गई तो वो भी सुन्न नजर आ रही है ।तो सवाल उठना लाजमी है कि कहीं मुकाबला त्रिकोणीय तो नहीं ? बहरहाल जनता का क्या फैसला होगा ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा ।

Ad Ad Ad