बागेश्वर:(निकाय चुनाव) नगर पालिका बागेश्वर निर्दलीय प्रत्याशी कवि जोशी,बीजेपी प्रत्याशी सुरेश खेतवाल और कांग्रेस प्रत्याशी गीता रावल का ताबड़तोड़ जन संपर्क
बागेश्वर उत्तरायणी मेला करीब है १३ जनवरी से शुरू होने वाले उत्तरायणी मेले को देखते हुए बागेश्वर नगर पालिका के सभी प्रत्याशियों ने नगर में अपने पक्ष में ताबड़तोड़ जन संपर्क किया है इसका मुख्य कारण 19 जनवरी तक होने वाले उत्तरायणी मेले के दौरान प्रत्याशियों को जनसंपर्क में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है ।
निर्दलीय उम्मीदवार कवि जोशी का जन संपर्क
नगर पालिका क्षेत्र बागेश्वर से अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार कवि जोशी ने भी आज लगातार जनसंपर्क किया है उन्होंने आज पुनः दक्षिणी मण्डलसेरा वार्ड में अपने समर्थकों के साथ धुआंधार जनसम्पर्क कर जनता से अपने लिए वोट अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि
लड़ेंगे और जीतेंगे।
भाजपा प्रत्याशी सुरेश खेतवाल का जन संपर्क
वहीं नगर पालिका बागेश्वर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुरेश खेतवाल आज चंडिका_वार्ड में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और जन संपर्क कर अध्यक्ष पद पर बीजेपी के लिए मतदान की अपील की है इस दौरान उनके साथ बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने भी सुरेश खेतवाल के पक्ष में जन संपर्क किया।
कांग्रेस प्रत्याशी गीता रावल का जन संपर्क
कांग्रेस से बागेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी गीता रावल ने आज मंडलसेरा उत्तरी वार्ड 08 व दक्षिणी (वार्ड नंबर 9) में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया इस दौरान घर- घर जाकर क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर वोट अपील की साथ ही नगर के विकास को ऊंचाई पर ले जाने की बात कही।