बागेश्वर:राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यकम
उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यू-सर्क) देहरादून द्वारा विद्यालयों में संचालित यू-सर्क विज्ञान चेतना केन्द्र के अन्तर्गत वि०मो०जो०स्मा०रा०इ ०का०बागेश्वर में छात्र-छात्राओं की राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 21 से 28 फरवरी, 2024 तक आयोजित विविध कार्यकमों की श्रृंखला में बेहतर जीवन के लिये विज्ञान शिक्षा विषय पर भाषण, निबन्ध, पोस्टर, कविता तथा विज्ञान क्विज का आयोजन जूनियर (कक्षा 6 से 8) तथा सीनियर (कक्षा 9 से 12) वर्गों में किया जा रहा है। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। कार्यकम संयोजक प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने बताया कि प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी प्रो० सी०वी० रमन द्वारा प्रतिपादित रमन प्रभाव की खोज करने पर उन्हें नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसी उल्लेखनीय उपलब्धि के कारण प्रतिवर्ष वर्ष 1987 से 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाता है। दीप चन्द्र जोशी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्र-छात्राओं में विज्ञान विषय के प्रति अभिरूचि पैदा होने के साथ उनमें विज्ञान के प्रति समझ विकसित होती है। विद्यार्थियों में प्रश्न पूछने की अभिवृत्ति व प्राकृतिक जिज्ञासा का विकास होता है। इस अवसर पर मनोज असवाल, तुलसी राम, सुरेश राम, राजेश आगरी, निशा परिहार, पल्लवी उप्रेती आदि लोग उपस्थित थे।