बागेश्वर:आनंदी अकादमी विद्यालय को मिली NCC की मान्यता,अब छात्रों को मिलेगा एनसीसी का भी लाभ

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:विद्यालयों अच्छी शिक्षा के साथ साथ बीते कुछ वर्षों से Ncc का क्रेज भी तेजी से बढ़ा है ।अब इसी क्रम में बागेश्वर जिले के प्रमुख विद्यालयों में से एक आनंदी अकादमी विद्यालय को भी NCC की मान्यता मिल गई है।अब इस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र भी NCC का लाभ उठा पाएंगे ।

विद्यालय के मैनेजर मनमोहन सिंह भाकुनि ने बताया कि इस वर्ष से विद्यालय को NCC की मान्यता भी प्राप्त हो चुकी है अतः इसी वर्ष से NCC की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी जायेगी ।इसके साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव पंत ने कक्षा 9 और 11 के रेजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की भी सूचना देते हुए बताया कि इन कक्षाओं मे इस साल केवल विज्ञान वर्ग(Science stream) मे ही प्रवेश दिये जायेंगे।अतः छात्र जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं छात्रों को विद्यालय परिवार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जायेगा।

Ad