बागेश्वर:इस परीक्षा को लेकर सैक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश?

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर आगामी 03 अप्रैल को आयोजित उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप में संपन्न कराने के लिए प्रभारी जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने सैक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर आवश्य दिया निर्देश दियें।

उन्होंने बताया कि जनपद के आठ परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें बागेश्वर में 06 तथा गरूड़ में 02 केंद्र बनायें गयें हैं, जिनमें 2231 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक परीक्षा हैं, लिहाजा आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप ही परीक्षा को संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने केंद्रों में परीक्षा से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें। सभी को परीक्षा केंद्रों में शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, मॉस्क, सैनेटाइजर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में मोबाईल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी और न ही कोई अभ्यर्थी बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर पायेगा, तथा कक्ष निरीक्षक भी अपना फोन जमा करवायेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा की गरिमा बनी रहें इसलिए सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक अपनी-अपनी जिम्मेदारी भली-भांति समझ लें। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में किसी प्रकार की समस्या न हो इसलिए सभी परीक्षा केंद्रों में दो-तीन जगहों पर अनुक्रमांक सूची चस्पा की जाए। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान अवैध गतिविधियां व कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रेवश न करें इसके लिए सभी केंद्रों में उचित सुरक्षा बल तैनात कियें जाए। इस दौरान लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि सोबित खटाना ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तथा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी।
बैठक मे नोडल अधिकारी/उपजिलाधिकारी गरूड़ राजकुमार पांडे, पुलिस उपाधीक्षक विपिन पंत, डॉ0 राजीव जोशी, डॉ0 प्रेम सिंह मवाड़ी, डॉ0 के0एस0रावत, रवि कुमार जोशी सहित सैक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहें।

Ad Ad