बागेश्वर:सरकारी भूमि व सडकों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,अतिक्रमणकर्ता स्वेच्छा से तुरंत अतिक्रमण हटा लें अन्यथा कडी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।-अनुराधा पाल DM बागेश्वर

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

 सरकारी भूमि व सडकों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अतिक्रमणकर्ता स्वेच्छा से तुरंत अतिक्रमण हटा लें अन्यथा कडी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। उपजिलाधिकारी, नगर निकाय व संबंधित विभाग अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए तुरंत नोटिस जारी करें, यह निर्देश जिलाधिकारी अुनराधा पाल ने शनिवार को जिला कार्यालय में अतिक्रमण संबंधी बैठक लेते हुए अधिकारियों को दिए।

विद्युत व लोनिवि के अधिशासी अभियंताओं के बैठक में उपस्थित न रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी पूर्ण जानकारी के साथ बैठकों में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जिन विभागों द्वारा अतिक्रमण चिन्हित कर लिए गए है वे अतिक्रमणकारियों को नोटिस देते हुए अतिक्रमण पर मार्क करना सुनिश्चित करते हुए नोटिस सूची जिला कार्यालय व पुलिस अधीक्षक को तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने विद्युत विभाग को सड़क की जद में आ रहे विद्युत पोलों को भी चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बागेश्वर-कपकोट मोटर मार्ग पर बालीघाट में विधायक निधि से बने यात्री शैड में हुए अतिक्रमण की जांच करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए साथ ही बीआरओ को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में ईओ नगर पालिका बागेश्वर ने बताया कि उनके द्वारा 11 अस्थायी अतिक्रमण चिन्हित कर नोटिस दिए गए है, जबकि 04 अतिक्रमण तोडे गए है, इसी प्रकार एनएच के अभियंता ने बताया कि उनके द्वारा 04 स्थायी व 45 अस्थायी अतिक्रमण चिन्हित किए गए है, स्थायी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए गए है। वन विभाग द्वारा बताया गया कि चिन्हित 04 अतिक्रमण पर संयुक्त निरीक्षण कर दिया गया है वहीं कपकोट क्षेत्र में चिन्हित अतिक्रमण पर दो दिन में संयुक्त निरीक्षण कर लिया जाएगा। उपजिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता लोनिवि कपकोट ने बाताया कि कपकोट-भराडी मोटर मार्ग्ा पर यातायात बाधित करने की दृष्टि से 10 अतिक्रमण चिन्हित किए गए है, जिन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है। लोनिवि बागेश्वर द्वारा 21 अतिक्रमण चिन्हित किए गए है। इसी तरह ईओ नगर पंचायत गरूड़ ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा सड़क पर 15 अस्थायी अतिक्रमण चिन्हित किए गए है, जिन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को चिन्हित अतिक्रमण पर मार्क लगाने के निर्देश दिए। पुलिस द्वारा अवगत कराया गया कि दयोनाई मोटर मार्ग पर चार-पांच मेरठ के बंजारों द्वारा अस्थायी अतिक्रमण किया गया है, इसी तरह कठायतबाडा में भी लोनिवि के सड़क किनारों पर दो पक्के अतिक्रमण किए गए है, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को तुरंत जांच उपरांत अतिक्रमण चिन्हित कर नोटिस देने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, उपजिलाधिकारी मोनिका, राजकुमार पांडे, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, अंकित कंडारी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, तहसीलदार दीपिका आर्या, ईओ हयात सिंह परिहार, अधि0अभि0 सिंचाई केके जोशी, रेंजर श्याम सिंह कठायत सहित लोनिवि, बीआरओ, एनएच आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।