बागेश्वर: एनएसयूआई ने कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर कोतवाल द्वारा की गई कार्रवाई पर एनएसयूआई ने एक बार फिर अपनी कड़ी आपत्ति जताते हुवे। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस उपाधीक्षक के माध्यम से जिले के पुलिस अधीक्षक के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई ने जल्द कार्रवाई नहीं किए जाने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने की चेतावनी दी है। जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस की होगी।संगठन से जुड़े छात्र मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे, लेकिन वह कार्यालय पर उपस्थित नहीं थे। उनके नाम का संबोधित ज्ञापन छात्रों पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी को सौंपा। ज्ञापन में उनका कहना है कि कोतवाल ने लूटपाट व डकैती जैसी संगीन धारा लगाकर छात्रों को जेल भेज दिया। एनएसयूआई कार्यकर्ता जब क्रॉस एफआईआर कराने कोतवाली पहुंचे तो उन्हें कोतवाल द्वारा धमकाया गया। उन्हें भी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। उन्होंने कोतवाल कैलाश नेगी के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की मांग की है। ऐसा नहीं किए जाने पर एनएसयूआई दस अगस्त को पुलिस महानिदेशक का घेराव करेगी और प्रदेश स्तरीय आंदोलन भी शुरू किया जाएगा। इस मौके पर कवि जोशी, गौरव जायसवाल, अंकुर उपाध्याय, गोकुल परिहार, सुनील पांडे, उमेश उपाध्याय, संजय, सागर जोशी आदि शामिल थे।

Ad