बागेश्वर: 14जनवरी उत्तरायणी मेले को लेकर खूबसूरती से सजी बागनाथ नगरी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर में 14 जनवरी से शुरू होने जा रहे सुप्रसिद्ध उत्तरायणी मेले की तैयारियां मेला आयोजन समिति द्वारा पूरी की जा रही हैं उत्तराखंड के इस ऐतिहासिक , धार्मिक व व्यापारिक मेले की तैयारियों को लेकर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने बताया की पूरे मेला क्षेत्र को मेले के लिए बेहद खूबसूरती के साथ सजाया और संवारा गया है।

उत्तरायणी के दौरान धार्मिक आस्था से जुड़ी सभी गतिविधियों को लेकर भी विशेष तैयारियां की गई हैं सरयू गोमती संगम पर होने वाले स्नान को लेकर जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मेला क्षेत्र में अस्थाई दुकानों की व्यवस्था पूर्ण हो चुकी हैं । ये सुप्रसिद्ध मेला 14 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित होगा और 14जनवरी को नगर में निकाली जाने वाली सांस्कृतिक झांकी के साथ इसका उदघाटन समारोह प्रारंभ होगा ।

बाइट 1 हयात सिंह परिहार,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बागेश्वर