बागेश्वर:विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजनजन, जागरूकता रैली निकाली

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: विश्व एड्स दिवस की पूर्व बेला पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बागेश्वर के द्वारा विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें एड्स के लक्षण तथा बचाव की जानकारी दी गई ।
छात्रों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया ।पोस्टर प्रतियोगिता में ललित सिंह ,श्वेता तथा सौरभ प्रसाद ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में अभिषेक चंद्र, त्रिभुवन कांडपाल तथा मोहित हरडि़या ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।भाषण प्रतियोगिता में प्रकाश सिंह ,सुमित चौबे व नीरज सिंह मेहरा कमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
मेडिकल आफ़िसर डा॰ख़ुशी सिंह ने कहा कि एच आइ वी संक्रमित होने पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता ख़त्म हो जाती है।सभी सरकारी अस्पतालों में एड्स रोग की निःशुल्क जाँच व उपचार किया जाता है ।
प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने कहा कि हमें अपने जीवन साथी के प्रति वफ़ादार रहना चाहिए । एड्स असुरक्षित यौन संबंधों से,एड्स ग्रसित माँ से उसके होने वाले शिशु को व संक्रमित सीरिंज के इस्तेमाल से हो सकता है। एड्स साथ खाने ,साथ बैठने ,हाथ मिलाने व मच्छर के काटने से नहीं होता है ।
जिला कार्यक्रम समन्वयक अमित तिवारी तथा HIV समन्वयक मनोज पाठक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा विभिन्न जानकारी दी। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरूस्कार प्रदान किए गए।
NCC कैडेटों तथा NSS स्वयंसेवियों ने आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली भी निकाली ।रैली में शामिल छात्र एड्स का ज्ञान-बचाए जान,जानकारी ही -बचाव है,know aids-no aids आदि नारों के साथ जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहे थे। कार्यक्रम का संचालन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी संजय टम्टा ने किया ।इस अवसर पर राजेश आगरी, हेम जोशी,सुरेश राम ,आलमराम पाल व मनोज असवाल आदि लोग उपस्थित थे।